गुरुवार, 3 अक्तूबर 2013

हरिभूमि के संपादक ओमकार चौधरी को भानुप्रताप शुक्ल सम्मान

 नीरज ने  ओमकार चौधरी की पुस्तक  ‘डन डन लन्दन’ का का विमोचन किया 
   
हरिभूमि के संपादक ओमकार चौधरी को इस वर्ष के भानुप्रताप शुक्ल स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. विकल्प संस्था की ओर से हर वर्ष महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाले कवि सम्मलेन में श्री चौधरी के अलावा नवभारत टाइम्स के दिलबर गोठी को भी इस सम्मान से नवाजा गया. इस अवसर पर जाने-माने गीतकार गोपाल दास नीरज ने श्री चौधरी की सातवीं पुस्तक डन डन लन्दन का विमोचन भी किया. यह पुस्तक लन्दन की उनकी हाल ही की यात्रा का रोचक वृतांत है, जिसे अक्षरधाम प्रकाशन कैथल ने प्रकाशित किया है. इसी साल ओमकार चौधरी की एक अन्य पुस्तक खास मुलाकातें भी प्रकाशित हुई है, जिसका विमोचन अगस्त माह में स्वामी रामदेव ने किया था.
रूप चौधरी की अगुवाई वाली संस्था विकल्प के कवि सम्मलेन और सम्मान समारोह में डॉ हरिओम पंवार, डॉ कुंअर बेचैन, डॉ सुरेन्द्र दुबे, डॉ सरिता शर्मा, गजेन्द्र सोलंकी और सुदीप भोला सहित अनेक साहित्य प्रेमी, पत्रकार और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया. गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ संतोष यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिन्होंने श्री चौधरी और श्री गोठी को सम्मान पत्र और शाल भेंट किया. हरिओम पंवार ने उनकी डन डन लन्दन और खास मुलाकातें पुस्तकों के सम्बन्ध में उपस्थितों को संक्षिप्त जानकारी देते हुए श्री चौधरी के प्रयासों को सराहा. आठ बजे कवि सम्मलेन शुरू हुआ, और तीन बजे तक जारी रहा. नीरज, हरिओम पंवार, सुरेन्द्र दुबे, सुदीप भोला और डॉ कुंवर बेचैन को खास तौर से उपस्थितों ने जमकर सराहा.

कोई टिप्पणी नहीं: