मंगलवार, 22 अगस्त 2017

पत्रकार राजपाल पारवा के खिलाफ फर्जी मुकदमें से आक्रोश

- कथित स्वयंभू नेता ने लिखवाया झूठा व मनघंड़त मुकदमा
- पत्रकारों ने काली पट्टी बांध निकाला मार्च, आज देंगे धरना 
शामली: शामली के वरिष्ठ व मान्यता प्राप्त पत्रकार राजपाल पारवा के खिलाफ झूठे व फर्जी मुकदमें दर्ज कराने से पत्रकारों में आक्रोश है। पत्रकारों ने अन्याय के खिलाफ एकजुटता से मजबूत आवाज उठाते हुए प्रकरण में निष्पक्ष जांच कराने व झूठे मुकदमें दर्ज कराने वाले कथित स्वयंभू जातिय नेता पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। पत्रकारों ने सायं को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की। इसके साथ ही त्वरित कार्रवाई न होने पर बुधवार यानि आज 10 बजे से कलक्ट्रेट में लोकतांत्रित तरीके से धरने का निर्णय लिया गया। 
मंगलवार को नगरपालिका परिषद में जिले के समस्त पत्रकारों की बैठक का आयोजन किया। बैठक में मान्यता प्राप्त पत्रकार व दैनिक जनवाणी के जिला प्रभारी राजपाल पारवा के खिलाफ स्वयंभू कथित जातिय नेता आशुतोष पांडेय के कोतवाली शामली में झूठा, निराधार व मनगढंत मुकदमा दर्ज कराने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया। पत्रकारों ने एकजुट होकर पत्रकार राजपाल पारवा के खिलाफ हुए फर्जी मुकदमें के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया। इसके उपरांत पत्रकारों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर पैदल मार्च करते हुए जिला कैंप
कार्यालय में पहुंचकर डीएम इंद्र विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच कराकर मुकदमों को समाप्त व फर्जी मुकदमें दर्ज कराने वाले के खिलाफ मुकदमें दर्ज कराने की मांग की। पत्रकारों ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें त्वरित गति से न्याय न मिला तो बुधवार को सुबह 10 बजे से कलक्ट्रेट में धरने दिया जाएगा। इस अवसर पर पत्रकार आनंद प्रकाश, लोकेश पंडित, नीरज भार्गव, प्रवीण वशिष्ठ, शाहनवाज
राणा, दिनेश भारद्वाज, राहुल राणा, वरूण पंवार, अमित शर्मा, पंकज प्रजापति, पंकज मलिक, श्रवण शर्मा, कवरपाल सिंह, पंकज वालिया, डा. ओमपाल सिंह, नदीम अहमद, भूदेव शर्मा, दीपक शर्मा, सागर कौशिक, संजीव वालिया, वसी खान, सुधीर चौहान, संदीप इंसा, राजेश कुमार, अनवर अंसारी, दिनेश गहलोत, विनय बालियान, सरफराज अली, श्याम वर्मा, अमित तरार, पंकज जैन, नरेंद्र चिकारा, आकाश मलिक, सूरज चौधरी, सचिन शर्मा, रवि सुलानिया, अमित मोहन गुप्ता समेत 250 पत्रकार शामिल रहे। 
---------------
-