गुरुवार, 28 अप्रैल 2011

करतार सिंह भड़ाना ने भी थामा रालोद का दामन

   उत्तर प्रदेश विधानसभा  के अगले साल होने वाले चुनाव को देखते हुए राष्टÑीय लोकदल के प्रमुख चौधरी अजित सिंह पार्टी की राजनीतिक ताकत बढ़ाने की मुहिम को तेज करने में जुट गये हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को भाजपा सपा और बसपा का राजनीति सफर करते हुए करतार सिंह भड़ाना ने अब सैकड़ो समर्थकों और बसपा कार्यकर्ताओं के साथ राष्टÑीय लोकदल का दामन थाम लिया है।  

रविवार, 3 अप्रैल 2011

प.बंगाल समेत पांचों राज्यों की विधानसभाओं में दागियों का बोलबाल!

-तमिलनाडु व केरल में हैं सबसे ज्यादा आपराधिक विधायक
-चुनाव नजदीक आते ही याद आते हैं सुधार 

सत्यजीत चौधरी
 सत्ता की इमारत के निर्माण के दौरान पहले •ाूले-•ाटके कोई दागी र्इंट लग जाती थी।  अब हालत यह है कि खोटी र्इंटें तलाश कर लगाई जाती हैं। पश्चिमी बंगाल समेत देश के जिन पांच राज्यों में इस महीने विधानस•ाा चुनाव होने हैं, उन विधानसभाओं में दागियों की कमी नहीं है, और स•ाी पांचों राज्यों में आपराधिक छवि वाले विधायकों की संख्या 204 है, जिसमें केरल और तमिलनाडु में सर्वाधिक दागी विधायक शामिल हैं। 

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2011

स्कूल तक नहीं पहुंच पाती हैं यूपी की नौ फीसदी से ज्यादा कन्याएं

सत्यजीत चौधरी
  यह सही है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं ने कुछ तरक्की की है लेकिन यह भी  सच है कि प्रदेश में अब भी  नौ फीसदी से ज्यादा बालिकाएं स्कूल तक नहीं पहुंच पा रही हैं। सरकार की ओर से तमाम योजनाएं चलाए जाने के बावजूद बालिका शिक्षा में यह पिछड़ापन एक नया सवाल बनकर सबके सामने आ गया है। दूसरी ओर प्रदेश में पांच वर्ष तक की उम्र के स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या बढ़ी है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि अ•िा•ाावकों में सरकारी के बजाए प्राइवेट स्कूलों के प्रति आकर्षण ज्यादा देखने को मिल रहा है। यह बातें स्वंयसेवी संस्था ‘असर’ की रिपोर्ट में खुलकर सामने आई हैं।