रविवार, 19 जून 2011

महामहिम बनेगी मिसाल


- सरकार की किरकिरी के बीच काम का साबित होगा यह फंडा

  केंद्र सरकार को भ्रष्टाचार को लेकर लगातार हो रही किरकिरी के बीच अब देश की प्रथम महिला नागरिक महामहिम एक नई मिसाल कायम करने जा रही हैं। देश में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कोई राष्ट्रपति अपनी पूरी संपत्ति की घोषणा करने जा रही है। महामहिम का यह कदम देश के उन तमाम नेताओं के लिए भी एक मिसाल बनने जा रहा है जोकि लाख दबाव बनाने के बावजूद अपनी संपत्तियों की घोषणा करने से पीछे हटते हैं। हालांकि अभी तक देश में इस प्रकार का कोई नियम नहीं है, जिसके तहत महामहिम को अपनी संपत्ति की घोषणा करना अनिवार्य है। लेकिन यह माना जा रहा है कि राष्ट्रपति के इस कदम के दूरगामी असर होंगे।
     कुछ ही दिन पूर्व चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा था कि अगर राष्ट्रपति भी चाहें तो अपनी संपत्ति की घोषणा कर सकती हैं। इसके बाद राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील ने अपनी पूरी संपत्ति घोषित करने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि राष्ट्रपति के बाद अब उनके परिवार से कोई अन्य भी अपनी संपत्ति की घोषणा करेगा या नहीं। गत दिनों देश के प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने भी अपनी संपत्ति की घोषणा की थी। राष्ट्रपति भवन की प्रवक्ता अर्चना दत्ता ने बताया कि राष्ट्रपति को वैसे तो किसी के भी सामने अपनी संपत्ति की घोषणा करने की बाध्यता नहीं है लेकिन महामहिम अपनी मर्जी से पूरी संपत्ति की घोषणा करने जा रही हैं। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि यह घोषणा कब सार्वजनिक की जाएगी लेकिन माना जा रहा है कि एक सप्ताह के भीतर महामहिम यह घोषणा कर सकती हैं। गौरतलब है कि कई दिनों से राष्ट्रपति के भी अपनी संपत्ति को घोषित करने को लेकर कई तरह के बयान आ रहे थे। इनमें चुनाव आयोग के अलावा सूचना आयुक्त का भी बयान प्रमुख हैं। माना जा रहा है कि महामहिम के अपनी संपत्ति घोषित करने के कदम के बाद देश के दूसरे नेताओं के लिए एक नया आदर्श स्थापित होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: