मंगलवार, 5 जुलाई 2011

‘गांधी यात्रा’ पर माया का पहरा

     कांग्रेस युवराज की गांधी यात्रा पर मायावती ने अपना पहरा बैठा दिया है। सरकार की ओर से बुधवार को होने वाली यात्रा पर पैनी नजर रखते हुए जिन गांवों में राहुल गांधी गए, वहां पीएसी तैनात करा दी गई। ग्रेटर नोएडा के •ाट्टा गांव से अपनी यात्रा का श्रीगणेश करने वाले राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि वह किसानों के हक में मायावती सरकार पर पूरा दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि सरकार किसानों के हक में कुछ कदम चले।

      यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले के •ाट्टा गांव से कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की पैदल यात्रा में किसानों को अपनी पार्टी से जोड़ने की मुहिम के साथ ही मायावती सरकार पर किए जा रहे तीखे हमलों से सूबे की राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस युवराज ने मंगलवार सुबह करीब पांच बजे से •ाट्टा गांव से पैदल यात्रा शुरू की थी। रामपुर बांगर गांव में रात्रि विश्राम करके उन्होंने बुधवार को फिर अपनी यात्रा की शुरू आत की। वह जगह जगह किसानों से मिल रहे हैं और मायावती सरकार पर हमले कर रहे हैं। एक गांव में उन्होंने किसानों से कहा़ कि पड़ोसी राज्य हरियाणा में कांग्रेस सरकार के राज में किसानों पर कोई अत्याचार नहीं हो रहा है क्योंकि वहां •ाूमि अधिग्रहण नीति ठीक है। वहां किसानों से जमीन ली जाती है तो किसानों के बारे में सोचा •ाी जाता है। वहां का किसान संतुष्ट है।
      उत्तर प्रदेश में किसानों से ली जा रही जमीन के मामले पर उन्होंने कहा कि आखिर क्या वजह है कि सरकार किसानों से जमीन •ाी ले रही है और बदले में •ाट्टा गांव और टप्पल जैसे गांवों पर उन पर गोलियां •ाी चलवा रही है। उन्होंने कहा कि यह यूपी सरकार की जिम्मेदारी है कि वह •ाूमि अधिग्रहण नीति को सही ढ़ंग से लागू करे। उन्होंने कहा कि अपनी इस यात्रा के दौरान वह ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलना चाहते हैं और किसानों की समस्याओं को दिल्ली पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा किआइए हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश सरकार पर दबाव बनाएं। गांधी की यात्रा से किसानों की उम्मीदें बढ़ रही हैं। लोग उन्हें सुनने आ रहे हैं। वे अपनी समस्याओं का निपटारा चाहते हैं। उन्हें •ारोसा है कि राहुल गांधी के इन प्रयासों से उन्हें ला•ा मिलेगा। राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान अलावलपुऱ, सावतन, रामपुर और बांगर समेत करीब एक दर्जन से अधिक गांवों की यात्रा की है। यात्रा के दौरान किसी अन्य कांग्रेसी नेता को उनके आसपास फटकने की •ाी इजाजत नहीं है। इसी वजह से एक सांसद को फटकार •ाी सुननी पड़ी थी। उनकी इस मुहिम से सूबे की राजनीति गर्मा गई है। विपक्षी इसे राजनीतिक ड्रामा बता रहे हैं। उत्तर प्रदेश में बसपा का कहना है कि राहुल की यात्रा राजनीतिक ड्रामा है। •ाूमि अधिग्रहण अधिनियम में बदलाव केन्द्र सरकार को करना है। बसपा ने चेतावनी दी है कि यदि संसद के आगामी सत्र में •ाूमि अधिग्रहण अधिनियम में बदलाव संबंधी विधेयक न पेश किया गया तो मानसून सत्र चलने नहीं दिया जाएगा। •ााजपा ने इस यात्रा को उच्चतम न्यायालय के काले धन का पता लगाने के लिए विशेष जांच दल के गठन संबंधी आदेश से आम जनता का ध्यान हटाने का प्रयास मान रही है। •ााजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि राहुल गांधी की पदयात्रा काले धन की जांच संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ध्यान हटाने का प्रयास है। केन्द्र सरकार को समर्थन दे रही पार्टी की उत्तर प्रदेश में सत्ता है। कांग्रेस और बसपा एक दूसरे के सहयोगी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: